देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है। गुरुवार सुबह पहला मामला चंडीगढ़ से आया। यहां 23 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटी है।हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक गंगा आरती में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस दौरान आरती नियमित रूप से होती रहेगी।
बुधवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आए। राजस्थान और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो-दो, महाराष्ट्र, हरियाणा, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक-एक मामले सामने आए। इस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
केंद्र ने सीबीएसई समेत अन्य परीक्षाएं 31 मार्च तक टालने को कहा
हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई को उसके द्वारा कराई जाने वाली सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक परीक्षाएं टालने को कहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अमित खरे ने कहा कि JEE मुख्य परीक्षा की नई तारीख 31 मार्च को स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी।
सफदरजंग अस्पताल में संदिग्ध ने खुदकुशी की
एक दिन में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बुधवार को 28 नए मामले सामने आए। एक दिन में सामने आए संक्रमण के केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। तेलंगाना में सबसे ज्यादा 8 मामले सामने आए। राजस्थान और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो-दो, महाराष्ट्र, हरियाणा, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक-एक मामले सामने आए। संक्रमण से अब तक 3 मौतें हुईं हैं। इस बीच, दिल्ली में बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में एक संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा था और सिरदर्द की शिकायत होने पर एयरपोर्ट अधिकारी उसे अस्पताल ले आए थे।